Apple iPhone 17 Pro Series Launch | Features, Price, Specs & Availability

sagarrajmagadh@gmail.com
7 Min Read
iPhone 17 Pro

Apple iPhone 17 Pro Series Launch | Features, Price, Specs & Availability

Apple की 17 Pro सीरीज फाइनली आ चुकी है। हम इसको कुछ टाइम से यूज़ कर रहे हैं। कुछ ऐसी चीजें जो Apple ने अपने इवेंट के अंदर भी नहीं बताई। जैसे पिछले साल वाले फोंस के अंदर स्क्रैचेस थोड़े ज्यादा आते थे। बट जो ड्रॉप प्रोटेक्शन थी वो काफी अच्छी थी। गिर के फ्रंट वाली स्क्रीन नहीं टूटती थी।

कुछ कवर करते हैं। बट सबसे पहली चीज आप बॉक्स देखो। पिछले साल प्रो सीरीज का बॉक्स अगर किसी ने देखा तो उस पे स्मार्टफोन का फ्रंट था। अब बैक साइड वाला दिखा रखा है क्योंकि ऑफ कोर्स जिस चीज में चेंज होता है वही दिखाया जाता है। इवन एयर का भी जो बॉक्स है उसमें साइड से दिखा रखा है। एंड बॉक्स पे एक चीज आप भी नोटिस करोगे जो आपके पास स्मार्टफोन आएगा कि Apple का 17 है और 17 Pro है वो इंडिया में बन रहा है जो बट जो pro मैक्स है वो इंडिया में नहीं बन रहा है। एंड जिस कलर का फोन है उसी कलर का Apple लोग है। इससे पहले आ गया है मेरे दोस्तों हमारे पास स्मार्टफोन। बॉक्स में आपको सेम चार्जिंग केबल मिलती है। एंड बस दो पुस्तक है भाई। यह वैसे हम थोड़े टाइम से यूज कर रहे हैं। एंड ये जो डार्क ब्लू कलर है वो वाला वेरिएंट है। इसका एक ऑरेंज भी आता है, एक सिल्वर भी आता है। इस साल Apple ने डिसाइड करा कि ब्लैक वाला वर्जन नहीं रखते। मेरे हिसाब से भाई ब्लैक वाला वर्जन सबसे तगड़ा दिखता क्योंकि पूरा ही मैट ब्लैक फिनिश में होता। बट मेरे को पर्सनली ऑरेंज जो है वो मतलब ऐसा लगता है कि भाई थोड़े दिन थोड़ा सा अट्रैक्टिव सा कलर होगा बट उसके बाद फेड अवे हो सकता है। कलर जो है डेफिनेटली इंटरेस्टिंग है। मेरे ख्याल से जो ये ब्लू है या फिर जो सिल्वर वाला कलर है वो ज्यादातर लोग प्रेफर करेंगे क्योंकि जिनको भी डेली स्मार्टफोन यूज़ करना है। जैसे टीशर्ट्स जो बनाते हैं ब्लैक और नेवी ब्लू सबसे ज्यादा बिकते हैं। एंड इसमें भी मुझे सेम लगता है। डिज़ाइन में ऑफ कोर्स काफी सारे चेंजेस करे हैं। बट एक ऐसा डिज़ाइन चेंज है जिसके बारे में Apple ने बात नहीं करी। इसमें अगर आप नोटिस करो पहले Apple लोगो फोन के बीच में हुआ करता था। अब Apple लोगो थोड़ा सा नीचे कर दिया गया है। बट पहले जो Apple की मैक्स सेव एक्सेसरी लगती थी भाई Apple के लोगो के अराउंड होती थी। बट अब जो मैक्स सेव एक्सेसरी लगती है वो अभी भी ऊपर है। बट जो लोगो है वो नीचे कर दिया गया। तो पहले Apple के क्लियर केसेस आते थे। अब आपको मैक्सव वाला कोई क्लियर केस नहीं मिलेगा। आपको मैक्सव वाले केसेस मिलेंगे बट उसमें पूरा ही एक ब्लॉक होगा जो वाइट होगा। जो लोगो है और Apple के मैक्सव वाले मैग्नेट्स हैं वो दोनों ही भाई अलग-अलग कर दिए गए। एक चीज और पहले अगर किसी को फोटो खिंचानी होती थी भाई शीशे में तो Apple का लोगो चमका के वो फोटो खिं सकता था।

iPhone 17 Pro
iPhone 17 Pro

करना बहुत ज्यादा मुश्किल है क्योंकि भाई Apple का लोगो काफी ज्यादा नीचे कर दिया तो ऐसे आपको कैमरा बटन को पकड़-पकड़ के कुछ ना कुछ जुगाड़ करना पड़ेगा। जैसे ये मैंने एक्सेसरी लगाई तो अगर आप नोटिस करो ये इसका जो सर्कुलर वाला पार्ट है ये लोगो के बीच में ही लगता है। ये थोड़ा सा ऊपर लगता है और लोगो आपका ऑलमोस्ट थोड़ा सा नीचे रहता है। तो कोई क्लियर केस बन नहीं सकता है जिसमें मैक्स सेव आपका ऐसा सर्कुलर दिख रहा हो। अब जितने भी केसेस Apple की वेबसाइट के ऊपर हैं, उनमें क्लियर केस के अंदर भी यहां पे काफी बड़ा सा वाइट या फिर अपनी पूरी जो बिल्ड है और जो डिज़ाइन है वो इसलिए चेंज करा था क्योंकि उनको बैटरी बढ़ानी थी। दूसरा परफॉर्मेंस बढ़ानी थी। तो Apple ने ऐसा बताया कि भाई उसको कॉम्पोनेंट्स को रीइजीनियर करके ऊपर वाले पार्ट में सारे शिफ्ट कर दिए गए हैं। और एक बड़ी बैटरी आ पाई है इस एरिया के अंदर एंड साथ में वेपर कूलिंग चेंबर भी ऐड कर पाया। अब Apple ने बैटरी टेक्नोलॉजी के अंदर कोई चेंज नहीं करा है। जो लिथियम आयन बैटरी होती है वही सेम है। बट प्रो सीरीज के अंदर बैटरी में एक मेजर अपग्रेड है। यह पहला iPhone Pro Max होगा जिसके अंदर 5000 एमh के ऊपर बैटरी है। एंड एक फ्लैशिप फोन के हिसाब से भाई डेफिनेटली क्रेजी चीज है। बट जो सबसे बड़ा जंप है वो 16 Pro से 17 Pro के अंदर है। पहले 3500 के अराउंड बैटरी हुआ करती अब 4200 एमए के अराउंड बैटरी है। मतलब जो पिछली बार से एक 20% का जंप है। एंड अच्छा खासा सॉलिड जंप है। एंड एक और छोटी सी चीज जो Apple ने अपने इवेंट के अंदर नहीं बताई थी कि अगर आप एक ई सिम वाला फोन ले रहे हो एंड अगर आप नॉर्मल सिम ट्रे वाला फोन ले रहे हो उसमें बैटरी का एक डिफरेंस है। जो यूएस वाला वेरिएंट है उसके अंदर कोई भी फिजिकल सिम नहीं है।

उसके अंदर बैटरी ज्यादा है। Apple ने अपनी वेबसाइट पे लिखा है 39 आवर्स जो विदाउट सिम ट्रे वाला है एंड 37 आवर्स जो सिम ट्रे के साथ में है। तो सिम ट्रे की वजह से थोड़ी सी आपकी बैटरी कम लग रही है। बट भाई ये डेफिनेटली बता रहे हैं कि Apple ने कितना किफायती हो के भाई एक-एक मिलीमीटर का यूज करा भाई बैटरी को इंक्रीस करने के लिए। पहली बार Apple के अंदर एक वेपर कूलिंग चेंबर आया। एंड ये बहुत कॉमन चीज है वैसे मतलब सारे ही स्मार्टफोनस के अंदर। एंड मैं एकदम ऑनेस्टली बताऊं Apple के स्मार्टफोनोंस के अंदर दिक्कत होती थी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *